अगर आप एक छात्र है, और आपकी परीक्षा नजदीक है तो परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
Q.अगर आप एक छात्र है, और आपकी परीक्षा नजदीक है तो परीक्षा की तैयारी कैसे करें । इसलिए बायोलॉजी टॉपिक पर आज लेकर आया हूँ, खास टिप्स और ट्रिक्स के अंश, तो चलिए शुरू करते है-
किसी भी काम को अगर क्रमशः एक -एक कर समझा जाये ,तो आसानी से समझ आती है, इसलिए इस लेख में बिंदु "Dot" द्वारा समझाया गया है। इसे ध्यान से पढ़े..........
____________________
अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए सभी पाठों के डायग्राम्स को समझें और साथ में यह भी समझें कि चित्रों को कैसे नामांकित किया जाता है। प्रतिदिन डायग्राम्स को स्वयं बना कर अभ्यास करें। एऩ सी़ ई़ आऱ टी. पुस्तक के प्रत्येक पाठ को मन लगा कर पढें, समझें, फिर याद करें। याद करने के बाद लिखना न भूलें। मूल पॉइंट या नेम्स को याद कर उन्हें अंडरलाइन करना न भूलें। विद्यार्थी जेनेटिक्स और इवोलूशन, रीप्रोडक्शन तथा बायोटेक्नोलॉजी के यूनिट्स के सभी डायग्राम्स को ध्यानपूर्वक याद करें। बायोलॉजी और ह्यूमन वेल्फेयर यूनिट्स में दी गई तालिकाओं को समझ कर याद करें। इकोलॉजी और वातावरण में कुछ ग्राफ्स और पिरामिड्स को समझना अति आवश्यक है। प्रत्येक पाठ के प्रश्नोत्तरों को अपनी आन्सरशीट पर जरूर लिखें, इससे आपका होमवर्क भी हो जाएगा और अभ्यास भी।
■ समय का सदुपयोग:
_________________
परीक्षा के समय सभी विद्यार्थियों को उत्तर लिखने के लिए 3 घंटे दिए जाते हैं। प्रश्न पत्र 70 अंकों का है, जिसमें 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। यही नहीं, 15 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाता है। फिर भी बहुत से विद्यार्थी यह शिकायत करते हैं कि ‘समय के अभाव की वजह से सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए।’अगर विद्यार्थी सही समय योजना (टाइम मैनेजमेंट) बनाएं तो वह बड़ी आसानी से व सुन्दर लिखाई में सभी प्रश्नों के उत्तर समय पर दे सकते हैं। यही नहीं, अंत में उन्हें 15-20 मिनट का समय रिवीजन के लिए भी मिल जाएगा।
जिन प्रश्नों के उत्तर भली-भांति आते हों, उन्हीं का उत्तर पहले लिखें। प्रश्नों के उत्तर सीमित शब्दों में लिखें। एक अंक के सभी प्रश्नों के उत्तर को दो-दो मिनट का समय दें। दो अंकों के सभी प्रश्नों के उत्तर को 4-5 मिनट में समाप्त करें। इसी प्रकार तीन अंकों के प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को आप 6-7 मिनट की अवधि में सफाई से लिख सकते हैं।
प्रत्येक घंटे के बाद आप चैक करते रहें कि आप समय योजना अनुसार उत्तर लिख रहे हैं या नहीं। इससे आपका समय पर पूरा नियंत्रण रहेगा। पांच अंकों वाले प्रत्येक उत्तर को 12-15 मिनट का समय देना उचित होगा। इस प्रकार अंत में अपने सभी उत्तरों का रिवीजन करने के लिए आपको 20-25 मिनट मिल जाएंगे और आप हंसते-हंसते परीक्षा भवन से बाहर आएंगे।
■ जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी:
_______________________
इन दोनों यूनिट्स को समझने के लिए विद्यार्थियों को एकाग्रता तथा कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। इन यूनिट्स में सभी कॉन्सेप्ट डायग्राम्स पर आधारित हैं, इसीलिए डायग्राम को खुद ड्रा करना सीखें। पिछले 2-3 सालों से बोर्ड परीक्षा में एक नए तरीके से प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। कुछ प्रश्नों में डायग्राम्स ड्रा किए होते हैं और टेबल्स में रिक्त स्थान छोड़े जाते हैं। उत्तर में विद्यार्थी डायग्राम्स की लेबलिंग करता है तथा टेबल्स के रिक्त स्थानों को भरता है। इन यूनिट्स को तैयार करने में विद्यार्थी को दूसरे यूनिट्स से ज्यादा समय और मेहनत की जरूरत होती है।
■ शत प्रतिशत अंक कैसे प्राप्त किए जाएं:
_______________________
इसके लिए बहुत किताबों को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। आप केवल जीव विज्ञान की एन सी. ई़ आऱ टी. की किताब ही पढे़। इस पुस्तक के प्रत्येक पृष्ठ को बड़े ध्यान से पढें, समझें और लिख कर याद करें। कुछ विद्यार्थी पुस्तक को केवल पढ़ते हैं, न समझते हैं और न ही मन लगा कर याद करते हैं। इससे उन्हें ऐसा लगता है कि टॉपिक बहुत आसान है, परन्तु परीक्षा भवन में वे सब कुछ भूल जाते हैं। पाठ में दी गई सभी परिभाषाएं उदाहरण सहित याद करें। प्रत्येक पृष्ठ पर दिए गए चित्र और टेबल्स को ध्यान से समझें और याद करें। विद्यार्थी यह अच्छी तरह जान लें कि बोर्ड का प्रश्न पत्र केवल एऩ सी.ई़ आऱ टी पुस्तक से ही बनाया जाता है, इसलिए व्यर्थ में अन्य किताबों में अपना समय नष्ट न करें। सी बी एस. ई. के पिछले 4-5 वर्षों के सैम्पल पेपर और प्रश्नपत्रों की अच्छी तरह से प्रैक्टिस करें। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लिख-लिख कर याद करें। इस प्रकार विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत अंक लाना मुश्किल नहीं होगा।
■ हॉट्स और वेल्यूबेस्ड प्रश्न:
____________________
जीव विज्ञान में 14-15 अंकों के प्रश्न हॉट्स और वेल्यूबेस्ड पूछे जाते हैं। इस प्रकार के प्रश्नों के उत्तर आप तभी दे सकते हैं, अगर आपने पाठों को समझ कर याद किया है। इन प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थी अपनी सूझबूझ से सही कॉन्सेप्ट लगा कर दे सकते हैं। ये प्रश्न इन्डायरेक्ट पूछे जाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि इन प्रश्नों का उत्तर विद्यार्थी पुस्तक में दिए कॉन्सेप्ट के आधार पर ही दें।
■ प्रयोगात्मक तथा मौखिक परीक्षा:
________________________
प्रेक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की होती है। आपकी प्रेक्टिकल फाइल तथा प्रोजेक्ट फाइल में सभी चित्र तथा टेबल्स पेन्सिल से बने हों। सभी चित्र नामांकित हों, साथ ही इनमें इन्डेक्स बना हो, जिसमें आपके अध्यापक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। सभी प्रयोगों को पुस्तक से समझ कर याद करें। वाइवा के प्रश्न को याद करना न भूलें। अगर विद्यार्थी सभी प्रयोग स्वयं करता है तो उसे वाइवा में उत्तर देने में कोई मुश्किल नहीं होती। प्रोजेक्ट 15-20 पृष्ठ से ज्यादा का न लिखें। प्रत्येक पृष्ठ पर लिखी हुई जानकारी से आप पूरी तरह अवगत रहें। उसे ध्यान से पढें।
ध्यान दे :
यह अध्ययन विधि सभी विषयों पर लागू होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें