Quote
जीवन में एक लक्ष्य तय जरूर करें,और उसपर चलना शुरू कर दे।
बिना लक्ष्य , आप भटकते रह जाओगे।
ऐसा Quote का समूह जो आग लगा देने वाला है जो आपके जीवन में जोश भर देगा। किसी भी कम को करने में आलस,निंद्रा और टालना भूल जाओगे।
■ जीवन संघर्ष का नाम है ।
■ सत्य है - बिना मेहनत आपको कुछ नहीं मिलता।
समय मूल्यवान है।
■ आपकी रुचि ही आपका ताकत है।
■ बिता हुआ वक्त वापस नहीं आता ।
■ कल कर लेने वाला काम आज कर लो।
■ वर्तमान समय का आनंद लो क्या पता कौन सा आपकी आखरी साँस हो।
■ हरपल कुछ न कुछ सीखते जाओ।
■ हर दिन कम से कम 05 नये
- शब्द
- आचरण
- व्यबहार
और आदते सीखो ,देखना एक दिन आप महान हो जोगोगे । यह निश्चित है।
■ जो जवानी सो कर बिताता है वो बुढ़ापा रोकर बिताता है।
■ किसी महान ने सच ही कहा है -
समझ नहीं आता ये जिंदगी तेरा फैसला
पहला कहती है
सब्र (इंतजार) का फल मीठा होता है।
दूसरा कहती है
वक्त किसी का इंतजार नही करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें